Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeSportsAndre Russell Retirement : धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल

Andre Russell Retirement : धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल

Andre Russell Retirement : केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर रहे Andre Russell ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ये ऐलान 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी से पहले ठीक रविवार को किया. साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि वह तीन बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे. 37 साल के रसेल आईपीएल 2014 से केकेआर टीम का अभिन्न अंग रहे हैं. वह 2026 सत्र से पहले ‘पावर कोच’ के रूप में टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे. आईपीएल के आगामी सत्र के लिए अबू धाबी में नीलामी होगी.

– Advertisement –

आंद्रे रसेल का संन्यास
आंद्रे रसेल ने एक्स पर लिखा, “आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं… लेकिन मेरा आक्रामक अंदाज वैसा ही रहेगा. आईपीएल में पिछले 12 साल का सफर शानदार रहा. केकेआर परिवार को ढेर सारा प्यार.” उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि मैं दुनिया भर की अन्य लीग में छक्के जड़ता और विकेट लेता रहूंगा. मैं अपना घर (केकेआर) नहीं छोड़ रहा हूं और आप मुझे एक नई भूमिका में केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के रूप में देखेंगे. नया अध्याय. वही ऊर्जा. हमेशा के लिए ‘नाइट’.

– Advertisement –

Ad image

सपोर्ट स्टाफ में शामिल
सपोर्ट स्टाफ में शामिल होकर रसेल ने कैरेबियाई टीम के एक और दिग्गज टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है. पोलार्ड इससे पहले लंबे समय तक खिलाड़ी के तौर पर मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं. रसेल ने मीडिया में जारी बयान में कहा, “ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अभी भी दुनिया भर की विभिन्न लीगों और केकेआर की अन्य सभी फ्रेंचाइजी के लिए सक्रिय रूप से खेलता रहूंगा. मैंने (आईपीएल में) कुछ शानदार पल और बेहतरीन यादें साझा कीं, छक्के जड़े, मैच जीते, एमवीपी हासिल किए.”

छोड़ रहे हैं विरासत
उन्होंने कहा, “जब मैंने यह फैसला लिया, तो मुझे लगा कि इस समय यह सबसे अच्छा फैसला था. मैं अपने पीछे एक विरासत छोड़ना चाहता हूं कि प्रशंसक संन्यास क्यों नहीं ले रहे कि जगह संन्यास अभी क्यों ले रहे जैसे सवाल पूछे.” रसेल ने कहा, “जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं, तो आप खुद को अलग-अलग टीमों की जर्सी में फोटोशॉप की हुई तस्वीरों में देखते रहते हैं. मुझे खुद को बैंगनी और सुनहरे रंग के अलावा किसी और रंग में देखकर अजीब लगता था और ये विचार मेरे दिमाग में घूमते रहते थे, जिससे मैं कुछ रातों तक सो नहीं पाया.”

– Advertisement –

Ad image

बनेंगे पावर कोच
रसेल ने कहा, “मेरे आईपीएल सफर के एक और अध्याय के बारे में मेरे और वेंकी मैसूर और शाहरुख खान के बीच काफी बातचीत हुई है. उन्होंने मुझे प्यार और सम्मान दिया है और मैदान पर मेरे काम की सराहना की है. एक परिचित प्रणाली में होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.” उन्होंने कहा, “जब मैंने पावर कोच नाम सुना, तो मुझे लगा कि यह आंद्रे रसेल का सबसे अच्छा वर्णन करता है, क्योंकि जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करता हूं गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन करते रहा हूं ऐसे में मैं किसी भी विभाग में मदद कर सकता हूं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments