Friday, December 26, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhCG Open School Exam 2026 : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा

CG Open School Exam 2026 : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा

रायपुर। CG Open School Exam 2026 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) रायपुर ने मार्च-अप्रैल 2026 सत्र की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य/अवसर परीक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। ड्रॉपआउट, फेल छात्रों और कामकाजी युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, जहां वे नियमित बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पास कर सकेंगे। नोटिफिकेशन जारी होते ही छात्र उत्साहित हैं, आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गयी है।

– Advertisement –

15 जनवरी अंतिम मौका

– Advertisement –

Ad image

सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भरे जा सकेंगे। (CGSOS Application Last Date) लेट होने पर ₹500 विलंब शुल्क देकर 18 से 25 जनवरी 2026 तक फॉर्म जमा कर सकेंगे।

छात्रों को सलाह दी गई है कि आखिरी तारीख (15 जनवरी) का इंतज़ार मत (CG Open School Time Table) करें। 1 दिसंबर से फॉर्म शुरू हो रहे हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपने स्टडी सेंटर जाकर फॉर्म भर दें ताकि बाद में कोई दौड़-भाग न करनी पड़े।

– Advertisement –

Ad image

आवेदन कैसे करें ?

छात्र पास के अध्ययन केंद्र (Study Centre) जाकर ऑफलाइन फॉर्म ले सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आधिकारिक वेबसाइट जाएं, होमपेज पर मार्च-अप्रैल 2026 फॉर्म दिखेगा। प्रथम बार/अवसर टैब क्लिक कर डाउनलोड करें। आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर शुल्क जमा करें।​

किसे आवेदन का मौका?

9वीं पास या 10वीं फेल छात्र हाईस्कूल परीक्षा दे सकेंगे, जबकि 10वीं पास हायर सेकंडरी के योग्य। (CGSOS High School Higher Secondary) बिना शैक्षणिक योग्यता वाले 14 वर्ष पूरे करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। तीन सत्रों में परीक्षाएं होती हैं- मार्च-अप्रैल, अगस्त, नवंबर। यह लचीला सिस्टम लाखों छात्रों को मुख्यधारा जोड़ता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments