Entertainment: 9 जनवरी की तारीख सिनेमा और ओटीटी दर्शकों के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं रहने वाली है, क्योंकि इस दिन थिएटर से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक एक साथ कई चर्चित और दमदार रिलीज सामने आ रही हैं, जहां प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ उनके करियर के लिए एक अहम परीक्षा मानी जा रही है और यह तय करेगी कि बतौर लीड स्टार उनका बॉक्स ऑफिस जादू कितना कायम है,


वहीं ओटीटी पर रिलीज हो रही क्राइम सीरीज ‘हनीमून टू हत्या’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक खौफनाक मर्डर केस की परतें खोलते हुए दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिल का तगड़ा डोज देने का दावा कर रही है,

इसके साथ ही थिएटर में गुजराती सुपरहिट फिल्म ‘लालो’ का हिंदी वर्जन भी दस्तक दे रहा है, जिसने कम बजट में रिकॉर्ड कमाई कर कंटेंट की ताकत पहले ही साबित कर दी थी—कुल मिलाकर 9 जनवरी ऐसा दिन बनने जा रहा है जब हर तरह के दर्शकों को एक ही दिन में भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।





