Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhसुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन जारी -

सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन जारी –

धान खरीदी हेतु किसान पोर्टल पर हो शत-प्रतिशत पंजीयन

रायपुर : न्यूज़ 36 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस समय से पहले नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में शुरु हो गई है। रविवार को हो रही है अहम बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित है। सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर गहन समीक्षा कर रहे हैं। खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ बैठक में चर्चा शुरू हुई। आगामी धान खरीदी को देखते हुए दिए महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि- किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार की जिम्मेदारी है। इसे ध्यान में रखते हुए किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा किया जाना चाहिए। किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना जानकारी भी मुख्यमंत्री के द्वारा ली गई। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन का कार्य पूरा किया जाए। बैठक अभी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments