Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeBusinessसोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, खरीदारी से पहले देखें क्या है...

सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, खरीदारी से पहले देखें क्या है ताजा भाव

Today Gold Silver Price : सोने-चांदी के दामों में बीते कई दिनों से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। वहीं आज यानी सोमवार 17 नवंबर को 10 ग्राम सोना 2,080 रुपए गिरकर 1,22,714 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं अक्टूबर माह में सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

बता दें कि, चांदी 5,237 रुपए गिरकर 1,54,130 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,59,367 प्रति किलोग्राम थी। वहीं इस साल अब तक सोने की कीमत 46,552 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,22,714 रुपए हो गया है। चांदी का भाव भी 68,113 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,54,130 रुपए प्रति किलो हो गई है।

Today Gold Silver Price : वहीं कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि शादियों का सीजन चालू हो चुका है और ऐसे में आने वाले दिनों में इसकी कीमत फिर एक बार 1.25 लाख रुपए तक जा सकती है।

Advertisement

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments