रायपुर / नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता और जनसेवा के अटूट संकल्प के साथ रायपुर के लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में एक बार फिर प्रदेश की महत्वपूर्ण जरूरतों को मजबूती से उठाया। उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न पर कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ को कुल 397.91 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड प्राप्त हुआ, जिसमें सामाजिक आधारभूत संरचना, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई।
सबसे गौरवपूर्ण तथ्य यह रहा कि रायपुर जिले ने पूरे राज्य में सर्वाधिक 110.25 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड आकर्षित किया। यह उपलब्धि सांसद बृजमोहन अग्रवाल की दूरदृष्टि, निरंतर प्रयासों और विभिन्न कंपनियों व मंत्रालयों के साथ उनकी सकारात्मक संवाद क्षमता का परिणाम है।

CSR से 143.58 करोड़ रुपये शिक्षा एवं दिव्यांगजन कल्याण पर, 127.64 करोड़ रुपये स्वास्थ्य, भूख-गरीबी उन्मूलन, जल संसाधन एवं स्वच्छता पर
और 81.97 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास पर खर्च किए गए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सीएसआर नीति को जनकल्याण का शक्तिशाली माध्यम बनाया गया है, और छत्तीसगढ़ इसका बड़ा लाभ उठा रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा, युवाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्रामीण विकास पर सीएसआर फंड का प्रभाव तेजी से दिख रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और अधिक कंपनियों को छत्तीसगढ़ की ज़रूरतों और संभावनाओं की ओर आकर्षित कर सीएसआर फंड में और वृद्धि कराना उनका लक्ष्य है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रालय के सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध रहा हूँ। यह संसाधन हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों, दिव्यांगजनों और ग्रामीण क्षेत्रों को नई शक्ति देंगे। रायपुर को सामाजिक आधारिक संरचना का एक सशक्त मॉडल बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।”
इस प्रकार, संसद में उनकी सक्रियता और प्रदेश के विकास के लिए सतत प्रयासों से छत्तीसगढ़ को एक बार फिर बड़ा लाभ मिला है।




