नवापारा, अभनपुर(रायपुर)। CG NEWS: कृष्णा पब्लिक स्कूल नवापारा में ऐनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया, आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू जी मौजूद रहे, विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश भाजपा मंत्री अमित साहू, गोबरा नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, पीएमश्री हरिहर स्कूल की प्रिंसिपल फ़ाखरा खानम दानी, कार्यक्रम में मौजूद रही, इस दौरान अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की और अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीड विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला और संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नृत्य,
लोक संस्कृति, संगीत, नाटक, कविता पाठ एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा, कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर बामरा ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में शहर में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहा है,
और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक शिक्षा एक बेहतर माहौल तैयार किया गया है, कार्यक्रम में शहर के गणमान्य पत्रकारों का भी कृष्ण पब्लिक स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन और अतिथियों के द्वारा शाल से सम्मान किया गया,
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू मौजूद रहे, एस सुरेन्द्र सिंग छाबड़ा मेंबर ऑफ गुरुद्वारा कम्युनिटी, जीत सिंग पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नवापारा नगर, स्वर्णजीत कौर पूर्व एल्डर मेन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।




