CG NEWS : कबीरधाम पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक और बड़ी चोट की है। झारखंड के जमशेदपुर से दो बड़े सप्लायर गिरफ्तार किए गए हैं। यह वही नेटवर्क है जो कोलकाता से स्पिरिट मंगाकर कई राज्यों में नकली शराब की सप्लाई कर रहा था।
कबीरधाम जिले में पकड़े गए नकली देशी प्लेन शराब निर्माण की बड़ी साजिश का खुलासा अब राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच गया है। पुलिस की लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और नेटवर्क मैपिंग के आधार पर एक विशेष टीम झारखंड पहुँची… और इसी नेटवर्क के दो बड़े सप्लायरों— राकेश कोहली और मोहन प्रसाद गुप्ता को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी मोहन गुप्ता, फर्नीचर पॉलिश व्यवसाय के नाम पर कोलकाता से बड़ी मात्रा में स्पिरिट मंगवाकर, झारखंड और अन्य राज्यों में चल रहे अवैध शराब नेटवर्कों को सप्लाई करता था। साथ ही यह आरोपी कबीरधाम के पोड़ी क्षेत्र में पकड़े गए गिरोह को भी लंबे समय से स्पिरिट भेज रहा था।
वहीं दूसरा आरोपी राकेश कोहली, झारखंड में नकली अंग्रेजी शराब बनाने और सप्लाई करने का पुराना खिलाड़ी है। राकेश ने न सिर्फ कबीरधाम के पोड़ी में सक्रिय गिरोह से संपर्क बढ़ाया… बल्कि बस के ज़रिए केमिकल भेजकर यहाँ के आरोपियों को नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग भी दी। इतना ही नहीं यह आरोपी नकली ढक्कन, स्टिकर और पैकिंग सामग्री भी तैयार करवाकर भेजता था।
इस पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए कबीरधाम पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, वित्तीय लेनदेन, ट्रांजैक्शन पैटर्न और डिजिटल नेटवर्क का व्यापक विश्लेषण किया। लंबे समय तक निगरानी के बाद पुलिस ने झारखंड में दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे —
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS)
एएसपी पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल
और एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक ने किया
इसमें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर सेल, और फील्ड टीम के अधिकारियों की अहम भूमिका रही।
इस नेटवर्क के पहले भी पाँच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें ईदरिस खान उर्फ पिंटू को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस इसका रिमांड लेकर नेटवर्क के और तार जोड़ने की तैयारी में है।
कबीरधाम पुलिस ने साफ किया है कि जिले में नकली शराब, अवैध रसायन और किसी भी तरह के संगठित अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान जारी रहेगा और पूरे नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया।




