जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS: जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पेंड्री के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी गेंदराम कश्यप ने रोजगार सहायक पर 10 हजार रुपये की अवैध मांग का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित ग्रामीण गेंदराम ने कलेक्टर और जिला/जनपद पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत देकर बताया कि सितंबर 2024 में पीएम आवास की पहली किस्त मिलने के बाद उन्होंने मकान निर्माण शुरू कर दिया था।
लेकिन दूसरी किस्त जारी करने के नाम पर ग्राम पंचायत पेंड्री के रोजगार सहायक ललित कुमार कश्यप ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की।शिकायत के अनुसार, राशि नहीं देने पर रोजगार सहायक ने द्वेषभाव से दूसरी किस्त जनपद स्तर पर रोक दी, जिसके कारण ग्रामीण को अपना मकान पूरा करने जमीन तक बेचनी पड़ी।

गेंदराम कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में कई हितग्राहियों से रुपए लेकर उनका आवास पूरा कराया जा रहा है, जबकि कुछ ऐसे लोग भी योजना का लाभ ले रहे हैं जिनके पहले से पक्के मकान मौजूद हैं और फर्जी जियो-टैग कर उन्हें पात्र दिखा दिया गया। इसके अलावा मजदूरी भुगतान में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी और राशि गबन का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीण ने कलेक्टर, जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा और जनपद पंचायत नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से रोजगार सहायक के खिलाफ तुरंत जांच कर कठोर कार्रवाई करने और पीएम आवास की दूसरी एवं तीसरी किस्त जल्द जारी कराने की मांग की है।




