Vijay VS Prabhas: 9 जनवरी की तारीख सिनेमा और ओटीटी प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहने वाली है। इस दिन एक साथ कई बड़ी और चर्चित रिलीज सामने आ रही हैं, जिनमें थलपति विजय की आखिरी फिल्म, प्रभास के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक और सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक खौफनाक क्राइम सीरीज शामिल है। थिएटर से लेकर ओटीटी तक, हर प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
9 जनवरी को सिनेमाघरों और ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका होने जा रहा है, जहां थलपति विजय अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ के साथ दर्शकों को भावुक विदाई देने वाले हैं, जिसमें वह एक जांबाज पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे और राजनीतिक संकेतों से भरे दमदार डायलॉग्स के साथ फैंस का दिल जीतते दिखेंगे,


वहीं प्रभास की ‘द राजा साब’ उनके करियर के लिए किसी ‘डू और डाई’ टेस्ट से कम नहीं मानी जा रही है क्योंकि पिछली फिल्मों के मिले-जुले असर के बाद यह फिल्म तय करेगी कि बतौर लीड स्टार उनका जादू कितना कायम है;

इसी दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही क्राइम सीरीज ‘हनीमून टू हत्या’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित खौफनाक मर्डर केस की परतें खोलने का दावा कर रही है, जिससे दर्शकों को सस्पेंस और सच्चाई का कड़ा डोज मिलने वाला है,
जबकि थिएटर में ही गुजराती सुपरहिट फिल्म ‘लालो’ का हिंदी वर्जन भी दस्तक दे रहा है, जिसने कम बजट में रिकॉर्ड कमाई कर अपनी कहानी और कंटेंट की ताकत पहले ही साबित कर दी है—कुल मिलाकर 9 जनवरी ऐसा दिन बनने जा रहा है जब हर तरह के दर्शक को उसकी पसंद का कंटेंट एक ही दिन में मिल जाएगा।





