Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeSportsन्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान

IND vs NZ ODI Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है।

बीसीसीआई के अनुसार, टीम मैनेजमेंट का फिलहाल पूरा ध्यान आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है। इसी वजह से हार्दिक पांड्या और बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

– Advertisement –

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजर

श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन उनका खेलना फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा। बीसीसीआई ने साफ किया है कि उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस मंजूरी मिलनी बाकी है।

– Advertisement –

Ad image

मोहम्मद शमी बाहर 

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है। वह इस समय बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके चयन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया।

भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल (*श्रेयस अय्यर का चयन फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments