CG Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यह फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल की संयुक्त टीम पिल्लूर–कांडलापरती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान अचानक हुए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा बल के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।



