छत्तीसगढ़। ओडिशा बॉर्डर पर धान तस्करी रोकथाम के लिए चल रही विशेष निगरानी एक बार फिर रंग लाई। गरियाबंद जिले की देवभोग पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 कट्टा अवैध धान पकड़ा और ट्रक सहित पूरी सामग्री उड़ीसा के चांदाहांडी थाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दी।

कैसे हुआ खुलासा?
देवभोग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदाहांडी क्षेत्र के ग्राम जामलीपारा, जो बॉर्डर से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित है, वहां उड़ीसा नंबर के एक ट्रक में अवैध धान डंप कर रखा गया है और उसे छोटी पिकअप गाड़ियों से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही है।
जैसे ही देवभोग पुलिस टीम मौके के पास पहुंचने वाली थी, धान तस्करों को भनक लग गई। वे ट्रक को तुरंत घुमाकर चांदाहांडी इलाके में धान खाली करने लगे। देवभोग पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए मौके पर ही चांदाहांडी पुलिस तथा फूड सप्लाई अधिकारी को बुलवाया और लिखित प्रतिवेदन सौंपते हुए 400 कट्टा धान कब्जे में दिलवाया।
कार्रवाई आगे भी जारी
पुलिस ने साफ किया है कि बॉर्डर पर धान तस्करी की रोकथाम के लिए सतर्कता और सघन निगरानी आगे भी जारी रहेगी।
गरियाबंद पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से एक बार फिर धान तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है।




