रायपुर। Ind vs SA Raipur : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच कल यानि तीन दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा है। ये मुकाबला 3 दिसंबर की दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है।
सुरक्षा का प्रभारी डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को बनाया गया है, जबकि 6 आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेफेयर रिसोर्ट के चारों तरफ सशस्त्र जवान तैनात कर दिए गए हैं। यातायात के 500 अधिकारी-जवानों की तैनाती की गई है और रिसोर्ट से स्टेडियम तथा स्टेडियम से रिसोर्ट तक पूरे रूट को सील कर दिया गया है। कुल 1500 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात हैं।

Ind vs SA Raipur – पुलिस ने 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी की है –
एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य पदार्थ छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, लेडिज बैग, सूटकेस, कागज पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, फ्लैश लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेद, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो, जानवर और सभी प्रकार के सिक्के भी लेकर नहीं जा सकेंगे।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा। टीम इंडिया की प्रेस वार्ता शाम 4 बजे और 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस सेशन रखा गया है।




