भरत सिंह चौहान / जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां खोखसा ओवरब्रिज पर कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार सागर सिंह, निवासी जांजगीर, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाज़ुक देखते हुए सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं कार में सवार पति–पत्नी और बच्चा सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखसा ओवरब्रिज की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है।



