Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhरायपुर में PM मोदी, HM अमित शाह 

रायपुर में PM मोदी, HM अमित शाह 

रायपुर। 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक रायपुर में शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हैं। आज चार सत्र रखे गए हैं, जिनमें राज्यों के डीजीपी अपने प्रेजेंटेशन देंगे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियों और पिछली सिफारिशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

– Advertisement –

सम्मेलन में महिला सुरक्षा में तकनीक के उपयोग, जन आंदोलनों के प्रबंधन, भगोड़ों की वतन वापसी के रोडमैप, फॉरेंसिक के उपयोग और प्रभावी अनुसंधान पर भी चर्चा होगी। “विकसित भारत, सुरक्षित भारत” थीम पर आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम बस्तर 2.0 की जानकारी देंगे और नक्सलवाद खत्म होने के बाद विकास रणनीति पर प्रेजेंटेशन देंगे। आतंकवाद-निरोध उपाय और विजन 2047 पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

– Advertisement –

Ad image

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:15 बजे रायपुर के IIM पहुंचे। स्वागत कार्यक्रम के बाद रात 8 बजे तक लगातार बैठकें होंगी। करीब 12 घंटे तक देश की सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा पर चर्चा चलेगी। रात 8:35 बजे पीएम मोदी स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां वे M-01 में रात्रि विश्राम करेंगे।

कॉन्फ्रेंस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है। सभी केंद्रीय एजेंसियों, राज्य पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स के बीच समन्वय कर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस सम्मेलन में 33 राज्यों के डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 DG/ADG समेत 75 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ठहरने के लिए सर्किट हाउस, निमोरा अकादमी और ठाकुर प्यारेलाल संस्थान सहित कई जगहों पर व्यवस्था की गई है।

– Advertisement –

Ad image

यह कॉन्फ्रेंस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसका स्वरूप बदला गया है और इसे देशभर के अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन पहले गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, केवड़िया, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुका है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments