Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorized250 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसे सोशल

250 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसे सोशल

मुंबई। Orry drugs case : 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में मुंबई में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से पूछताछ की थी, वहीं आज बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख के बयान के आधार पर ओरी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ओरी को पहले 20 नवंबर को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए थे।

– Advertisement –

Ad image

सूत्रों के मुताबिक, सलीम शेख ने अपने बयान में दावा किया है कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर के बीच काफी नज़दीकी रिश्ते हैं. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ओरी को मुंबई के घाटकोपर एंटी-नारकोटिक्स यूनिट में पेश होने के लिए समन भेजा था.

– Advertisement –

Ad image

शेख ने यह भी आरोप लगाया है कि ओरी ड्रग्स लेते हैं और ड्रग्स पार्टियों में भी शामिल होते हैं. इन्हीं आरोपों की जांच के लिए त मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने ओरी को 20 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में हाज़िर होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. लेकिन ओरी के वकील ने पुलिस को चिट्ठी लिख कहा कि ओरी के उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह 25 नवंबर के बाद ही जांच एजेंसी के सामने पेश हो पाएंगे.

ओरी से होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज?

– Advertisement –

Ad image

सलीम शेख ने ओरी के अलावा जिन बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों के नाम अपने बयान में लिए हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, ओरी को भेजा गया समन जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें ओरी के उन दावों और जानकारी पर पूछताछ होगी, जो मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ लविश शेख ने अपनी पूछताछ में किए थे.

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से हुई पूछताछ

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से एंटी नारोक्टिक सेल ने 252 करोड़ रुपये से जुड़े ड्रग मामले में मंगलवार को करीब 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. मुंबई एएनसी के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सिद्धांत कपूर का बयान अभी अधूरा लग रहा है. उनको दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. दावा किया गया है कि सिद्धांत कपूर ने इंडिया में ही कहीं पार्टी की, जहां कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस को कई और सवालों के जवाब सिद्धांत कपूर से चाहिए जिसके लिए उनको दोबारा समन किया जा सकता है.

किसी भी हाई-प्रोफाइल पर अब तक आरोप तय नहीं
मुंबई पुलिस का कहना है कि किसी भी हाई-प्रोफाइल शख्स के खिलाफ अभी तक कोई आरोप तय नहीं हुए हैं. पूछताछ का कदम सिर्फ तथ्यों की पुष्टि के लिए उठाया गया है. जांच टीम यह जानना चाहती है कि सलीम शेख की तरफ से बताए गए समय और जगहों पर ओरी की मौजूदगी का कोई तथ्यात्मक आधार है या नहीं.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments