Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhयुवा संसद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

युवा संसद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। CG NEWS: सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल रविवार को जे. एन. पाण्डेय स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए संसद की कार्यप्रणाली, विधेयक लाने की प्रक्रिया तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल भावना पर विस्तार से जानकारी साझा की और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

– Advertisement –

Ad image

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त रायपुर संभाग महादेव कावरे एवं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग  संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के 5 जिलों के 255 छात्र छात्राओ ने भाग लिया।

– Advertisement –

Ad image

सांसद अग्रवाल ने कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों, अनुशासन और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे न केवल लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं, बल्कि विद्यार्थियों को संसद के व्यवहारिक कामकाज को समझने का अवसर भी मिलता है। प्रतियोगिता का स्वरूप प्रश्नकाल, वाद-विवाद और विधायी कार्यों पर आधारित था, जो वास्तविक संसद की कार्यवाही जैसा प्रतीत हुआ।

युवा संसद के दौरान विद्यार्थियों ने सामाजिक और कानूनी विषयों पर प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे। विशेष रूप से यह मुद्दा उठाया गया कि यदि 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा परिवार के भरण-पोषण के लिए काम करता है तो वह बाल श्रम अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है, जबकि फिल्म और धारावाहिकों में काम करने पर वही बच्चा कलाकार कहलाता है, यह कानून की विसंगति क्यों है। सांसद अग्रवाल ने विद्यार्थियों की इस तार्किक सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रश्न ही लोकतंत्र को जीवंत बनाते हैं।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार धमतरी जिले की टीम को तथा द्वितीय पुरस्कार गरियाबंद जिले की टीम को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ भूमिका स्पीकर का पुरस्कार कीर्ति प्रजापति (धमतरी), सर्वश्रेष्ठ मंत्री गोपाल सेन (रायपुर), सर्वश्रेष्ठ वक्ता पक्ष सागर नागेश (महासमुंद), सर्वश्रेष्ठ वक्ता विपक्ष गोविंद (धमतरी) और सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता फीला कादरी (रायपुर) को मिला।

 

इस अवसर पर संभाग आयुक्त महादेव कामरे जी एवं संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का जागरूक युवा ही देश के सशक्त लोकतंत्र की नींव है।

कार्यक्रम के निर्णायक सेवानिवृत अपर सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्येंद्र तिवारी, सेवानिवृत अवर सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा देवेंद्र शर्मा , आमना गनी रहीं वही सचिन सत्य प्रवाह शिक्षण समिति रायपुर एवं सत्यदेव वर्मा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल भैंसा निर्णायक मंडल द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments