मुंबई | Munmun Dutta: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता कृष्णा अय्यर के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली मुनमुन दत्ता फेस्टिव सीजन में देश से बाहर यूरोप के बुडापेस्ट शहर में छुट्टियां मना रही हैं, जो उनकी बकेट लिस्ट में लंबे समय से शामिल था और अब यह ख्वाहिश पूरी हो चुकी है; सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में मुनमुन बेज कलर के लॉन्ग फॉक्स-फर कोट,


लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक में बेहद एलिगेंट दिख रही हैं, खुले बाल, मफ्लर और क्रिसमस मार्केट की चमकती लाइट्स उनके लुक को और खास बना रही हैं, वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यूरोप में क्रिसमस मनाना बेहद खूबसूरत एहसास है,

बुडापेस्ट उनके दिल के करीब रहा है और यहां की लाइट्स, मल्ड वाइन, मार्ज़ीपान्स व ठंडा मौसम सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देते हैं; फैंस भी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं—कोई “बहुत खूबसूरत” लिख रहा है तो कोई “जिंदगी जीनी हो तो आपसे सीखना चाहिए”,

उल्लेखनीय है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से टीवी का सबसे लंबा चलने वाला फेवरेट शो है, जिसमें कई किरदार अमर हुए और उनमें बबीता जी का नाम भी शुमार है, भले ही समय-समय पर कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हों।







