विनेश फोगाट ने चुनावी मैदान में दी सबको पटखनी

विनेश फोगाट ने चुनावी मैदान में दी सबको पटखनी विनेश फोगाट ने चुनावी मैदान में दी सबको पटखनी

जींद/गोंडा. कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से अपनी पहली चुनावी जीत को ‘संघर्ष की जीत’ और ‘सत्य की जीत’ बताया. ओलंपिक खिलाड़ी एवं पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रण में सबको पटखनी देते हुए जीत हासिल की है.

फोगाट ने मंगलवार को हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव जीत लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश कुमार को 6,015 मतों के अंतर से हराया. ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद भारत लौटने पर विनेश ने खेल से सन्यास लेने का ऐलान कर राजनीति का दामन थाम लिया. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही विनेश कांग्रेस में शामिल हुईं और पार्टी ने जुलाना से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया. जुलाना विनेश फोगाट का ससुराल है.

हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई. कभी अपने प्रतिद्वन्द्वी से आगे और कभी पीछे हुईं विनेश को कुल 65,080 मत हासिल हुए, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के योगेश को 59,065 मत मिले. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता दलाल केवल 1,280 मत ही हासिल कर सकीं और उनकी जमानत जब्त हो गई.

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर ने 10,152 मत हासिल किए और जननायक जनता पार्टी (जजपा) से विधायक रहे अमरजीत ढांडा केवल 2,477 मत हासिल कर सके. चुनाव परिणाम के बाद पत्रकारों से फोगाट (30) ने कहा, “यह संघर्ष की जीत है और सत्य की जीत है.” उन्होंने आगे कहा, ”मैं हमेशा लोगों का विश्वास और प्यार बनाए रखूंगी.” फोगाट और पहलवान बजरंग पुनिया तत्कालीन डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे थे. पेरिस में फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग में उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

मेरे नाम की ताकत से चुनाव जीती विनेश फोगाट: बृजभूषण

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को पहलवान विनेश फोगाट के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनेश की जीत मेरे नाम की ताकत का परिणाम है. कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सिंह ने नंदिनी नगर स्टेडियम में आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा, “हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं.” महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सिंह ने कहा, “कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी (विनेश)नैया पार हो गई लेकिन उन्होंने कांग्रेस को तो डुबो दिया. अब राहुल बाबा का क्या होगा?”

सिंह ने आरोप लगाया, “विनेश जहां भी जाती हैं वहां सत्यानाश ही होता है और आगे भी होगा. आप देखिए वह कांग्रेस में गईं तो खुद भले ही चुनाव जीत गईं लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए और वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.” उन्होंने कहा, “ये पहलवान (उनका विरोध करने वाले) नायक नहीं, हरियाणा के लिए खलनायक हैं.” सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. राहुल गांधी का सारा प्रयास विफल हो रहा है. अब कांग्रेस को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है.

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement