डेस्क। विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज ढाका, बांग्लादेश में भारत की ओर से लोगों और सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए हैं। यह दौरा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के आकस्मिक निधन के बाद उनके निधन पर शोक जताने के लिए किया गया है।
बेगम खालिदा जिया के निधन पर बांग्लादेश में व्यापक शोक व्याप्त है। इस अवसर पर जयशंकर ने बांग्लादेश की लोकतांत्रिक यात्रा में उनके योगदान को सम्मानित करते हुए उनके परिवार और राष्ट्र के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
भारत सरकार ने इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा मानवीय रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।





