Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeSportsVaibhav Suryavanshi का धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा 

Vaibhav Suryavanshi का धमाका, विराट कोहली को पछाड़ा 

Vaibhav Suryavanshi : टीम इंडिया को एक नया सितारा मिल गया है। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने 67 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया।

इस पारी के दौरान वैभव के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

– Advertisement –

विराट कोहली से आगे निकले वैभव

वैभव सूर्यवंशी अब यूथ ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल चुके हैं। वैभव ने अब तक 20 पारियों में 1,047 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने यूथ वनडे करियर में 25 पारियों में 978 रन बनाए थे।

– Advertisement –

Ad image

यूथ ODI में भारत के टॉप रन स्कोरर

भारत के लिए यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है।

  • विजय जोल – 1404 रन
  • यशस्वी जायसवाल – 1386 रन
  • तनमय श्रीवास्तव – 1316 रन
  • शुभमन गिल – 1149 रन
  • उन्मुक्त चंद – 1149 रन
  • सरफराज खान – 1080 रन
  • वैभव सूर्यवंशी – 1047 रन
  • विराट कोहली – 978 रन

वैभव इस सूची में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं।

हर फॉर्मेट में दिख रहा वैभव का जलवा

पिछले एक साल में वैभव सूर्यवंशी ने दुनियाभर में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।

टी20 क्रिकेट: 18 मैच, 701 रन, 204.37 का स्ट्राइक रेट
लिस्ट-A: 8 मैचों में 353 रन
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 8 मैचों में 207 रन

IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score : न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 30 बनाकर विल यंग आउट, जडेजा ने लिया शानदार कैच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments