Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhउप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिलीं कबड्डी विश्व

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिलीं कबड्डी विश्व

साव ने विश्व कप जीतने और अपने उत्कृष्ट खेल से टूर्नामेंट की मोस्ट वेल्युबल प्लेयर बनने पर दी बधाई

संजू का खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा – अरुण साव

रायपुर। CG NEWS: उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से आज महिला विश्व कप विजेता भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य सुश्री संजू देवी ने मुलाकात की। साव ने अपने नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में मुलाकात के दौरान संजू के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनकी ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी।

– Advertisement –

कोरबा जिले की रहने वाली संजू को उत्कृष्ट खेल कौशल और दमदार प्रदर्शन के आधार पर महिला विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट का मोस्ट वेल्युबल प्लेयर चुना गया। भारत को खिताबी जीत तक पहुंचाने में उनका विशेष योगदान रहा।

– Advertisement –

Ad image

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के गौरव संजू की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनके खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हरसंभव कदम उठाती रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments