Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeEntertainment‘तू मेरी मैं तेरा…’ रिव्यू—ग्रेट नहीं, लेकिन

‘तू मेरी मैं तेरा…’ रिव्यू—ग्रेट नहीं, लेकिन

मुंबई | Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अगर आप हल्की-फुल्की लेकिन भावनात्मक लव स्टोरी देखने का मन बना रहे हैं तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी,

हालांकि यह कोई यादगार क्लासिक नहीं बनती; ट्रेलर से ज्यादा उम्मीदें नहीं जगी थीं, लेकिन फिल्म धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाती है—कार्तिक यहां फिर बॉय-नेक्स्ट-डोर, ज्यादा बोलने वाले रेहान उर्फ रे बने हैं और पहले 20 मिनट में वही पुराना कार्तिक वाला अंदाज दिखता है,

पढ़ें 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म का रिव्यू (Photo: x/@DharmaMovies)

वहीं अनन्या पांडे राइटर रूमी के किरदार में पहले से ज्यादा ठहरी हुई और मैच्योर नजर आती हैं, खूबसूरत विदेशी लोकेशंस, क्यूट मीट-क्यूट, अच्छे गाने और क्वर्की डायलॉग्स फिल्म को संभालते हैं, इंटरवल से पहले कहानी में इमोशनल कनफ्लिक्ट आता है जो पारंपरिक ‘लड़की के पिता बनाम प्यार’ वाला नहीं बल्कि अलग तरह का ट्विस्ट है,

सेकंड हाफ में शादी से जुड़ा 90s बॉलीवुड फील वाला सीक्वेंस फिल्म की बड़ी ताकत बनकर उभरता है और यहीं फिल्म टुकड़ों-टुकड़ों में इम्प्रेस करती है, कुल मिलाकर ‘तू मेरी मैं तेरा…’ न तो बहुत ग्रेट है और न ही पूरी तरह याद रह जाने वाली,

लेकिन इसमें मौजूद जियोग्राफी से जुड़ा अनोखा ट्विस्ट, इमोशंस और रेट्रो बॉलीवुड वाइब इसे एक डिसेंट वन-टाइम वॉच बनाते हैं—खासकर उन दर्शकों के लिए जो लव स्टोरीज के क्यूट और ड्रीमी संसार में खो जाना पसंद करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments