Vijay Last Film: थलापति विजय की आखिरी फिल्म कब होगी रिलीज—इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस की निगाहें अब मद्रास हाई कोर्ट पर टिकी हैं, क्योंकि विजय की विदाई फिल्म ‘जना नायकन’ CBFC सर्टिफिकेशन विवाद में फंसी हुई है और कोर्ट इस मामले में 27 जनवरी 2026 को अपना आदेश जारी करेगा;
यह फिल्म पहले पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के कारण रिलीज टालनी पड़ी, जिसके बाद निर्माता केवीएन प्रोडक्शंस ने अदालत का रुख किया और आरोप लगाया कि बोर्ड ने आवश्यक बदलावों के बाद भी फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया;

20 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट ने CBFC और निर्माताओं की दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था, वहीं मेकर्स ने रिलीज में देरी को लेकर खेद जताते हुए इसे पूरी टीम और विजय के प्रशंसकों के लिए भावनात्मक क्षण बताया, खासकर इसलिए क्योंकि ‘जना नायकन’ को राजनीति में आधिकारिक एंट्री से पहले विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, ऐसे में 27 जनवरी को आने वाला कोर्ट का फैसला तय करेगा कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द सिनेमाघरों में पहुंचेगी या फैंस का इंतजार और लंबा होगा।




