भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG Accident : जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब 5 बजे बसंतपुर चौक के पास हुआ। बिर्रा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी क्रमांक CG 11 BD 0264 के चालक ने किकिरदा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
बाइक का नंबर CG 11 AP 3426 बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे पुरुष का पैर टूट गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रेलर वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल खोखरा गांव के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bilaspur Train Accident : बिलासपुर रेल हादसा अपडेट; एक और घायल ने तोड़ा दम… मौतों का आंकड़ा पहुंचा 14




