मुंबई। ENTERTAINMENT NEWS: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ऐतिहासिक सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को आज रिलीज़ के छह साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दमदार इलस्ट्रेटेड आर्टवर्क शेयर कर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है; 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई इस फिल्म की सालगिरह पर अजय ने मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे के रूप में युद्धभूमि में खड़े अपने शक्तिशाली अवतार, पारंपरिक पोशाक में तलवार और पगड़ी थामे लुक, और एक आर्टवर्क में काजोल को सावित्रीबाई के किरदार में दिखाया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके मराठी कैप्शन को लेकर हो रही है, जिसका अर्थ है—“किला जीत लिया गया है, लेकिन शेर मर गया है… कहानी अभी खत्म नहीं हुई है”
, इसी एक लाइन ने ‘तान्हाजी’ के सीक्वल या अगले पार्ट को लेकर कयासों को हवा दे दी है; ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का दमदार रोल निभाया था और काजोल तान्हाजी की पत्नी के रूप में नजर आई थीं, फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई बल्कि इसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला; वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म ‘धमाल 4’ की तैयारी में जुटे हैं, जो 2026 में रिलीज़ होगी और जिसमें रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।




