Bilaspur: बिलासपुर जिले में 27 सितंबर की रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड के खिलाफ FIR दर्ज की है. युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी. झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भी भेज दी थी.
Bilaspur: बिलासपुर जिले में 27 सितंबर की रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड के खिलाफ FIR दर्ज की है. युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी. झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भी भेज दी थी.
दरअसल, बिलासपुर के गौरव सवन्नि नाम के युवक को दिल्ली की प्रियंका सिंह से मोहब्बत हो जाता है. प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगता है. फिर जो घटना सामने आती है. वह बिलासपुर के लोगों को झकझोर देती है. 27 सितंबर को बिलासपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र रेलवे के उसलापुर स्टेशन की पटरी पर गौरव की कटी हुई लाश मिलती है. इस बात में कोई संदेह नहीं होता कि गौरव ने ट्रेन की पटरी पर आकर खुदकुशी कर ली है. मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है और कई तरह की चौंकाने वाले खोल से सामने आते हैं.
प्यार, ब्लैकमेलिंग…फिर बॉयफ्रेंड ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड
बिलासपुर पुलिस को गौरव और प्रियंका के व्हाट्सएप चैट से कई ऐसे सबूत मिलते हैं. जिसमें प्रियंका गौरव को मानसिक दबाव देती नजर आती है. टॉर्चर करने के अलावा पुलिस में दबावपूर्वक जुर्म दर्ज करने का मामला भी सामने आता है. जिसके बाद ही छवि धूमिल होने और समाज में मुंह नहीं दिखा पाने के डर से गौरव की खुदकुशी का मामला पुलिस के सामने आ जाता है. बिलासपुर में सिविल लाइन थाने की पुलिस प्रियंका सिंह के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर लेती है. अब गिरफ्तारी को लेकर लोगों की नजरें टिकी है, कि कब प्रियंका को पुलिस दिल्ली से बिलासपुर लेगी और जिस तरह से गौरव ने खुदकुशी कर ली है उनके परिजनों को इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Investor Connect: दिल्ली से छत्तीसगढ़ विकास के लिए पैसा लाएंगे CM साय, इन्वेस्टर्स से कर रहे संवाद
दिल्ली की प्रियंका पर बिलासपुर में FIR दर्ज
पुलिस जब गौरव की लाश मिलने के बाद उसके कपड़ों की तलाशी लेती है. तब गौरव अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार प्रियंका सिंह को बताते हुए सुसाइड नोट लिखा होता है. खुदकुशी के बाद पुलिस गौरव का पर्स मोबाइल और कपड़े सब कुछ जप्त कर लेती है, और उसके आधार पर ही सबूत इकट्ठा करती है प्रियंका सिंह के खिलाफ.
किसी इन्वेस्टिगेशन में यही बात सामने आता है कि प्रियंका का गौरव के ऊपर मानसिक दबाव होता है और किसी एक मामले में प्रियंका गौरव के खिलाफ केस दर्ज करवा कर उसे धोखा देते हुए नजर आती है कुल मिलाकर गौरव के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है.



