स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत का मामला, नगर में एक साथ निकली पांचो मृतकों की शव यात्रा, पूरे नगर में शोक की लहर!
जांजगीर-चांपा जिले के NH-49 पर आज एक भीषण हादसा हो गया, इस हादसे में5 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें 2 आर्मी जवान भी शामिल हैं !
जांजगीर-चांपा। CG NEWS: रफ्तार के कहर ने खुशियों भरे माहौल को पल भर में मातम में बदल दिया है, जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली के पास नेशनल हाईवे-49 (NH-49) पर देर रात एक ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम पंतोरा से नवागढ़ नगर पंचायत वापस लौट रहे थे,
सभी मृतक और घायल नवागढ़ नगर पंचायत के रहने वाले थे, जो ग्राम पंतोरा से देवांगन समाज के बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इनमें सेना के दो जवान भी शामिल हैं, जिनमें से एक सेवा के जवान राजेंद्र कश्यप की 18/19 नंवबर को शादी हुई थी, हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर जिले के हायर सेंटर (सिम्स/एम्स) रेफर किया गया है।
हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
इस हादसे के बाद पुरे नवागढ़ नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक और घायल सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

मृतक सेना के दोनों जवानों को रिटायर्ड सैनिक संगठन पुलिस के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है
इस हृदय विदारक दुर्घटना ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना की जा रही है।




