CG NEWS: दुर्ग शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल छात्रों के आपसी विवाद ने सरेआम चाकूबाजी का रूप ले लिया, यह सनसनीखेज घटना शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां खालसा स्कूल के एक छात्र का दूसरे स्कूल के छात्र से पुराना विवाद था और बदला लेने की नीयत से दूसरे स्कूल का छात्र 10–11 लड़कों को लेकर पहुंचा और खालसा स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आए बड़े भाई केशव पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और हमला करने वाले सभी युवक अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। यह पूरा मामला पद्मनापुर थाना क्षेत्र का है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।



