Saturday, December 20, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentसिर्फ 4 किलो वजन बना करियर की रुकावट,

सिर्फ 4 किलो वजन बना करियर की रुकावट,

Radhika Apte : बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरती के पैमानों और वजन को लेकर होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है और बताया कि कुछ किलो वजन बढ़ने की वजह से उन्हें एक बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट गंवाना पड़ा, जिसका मानसिक असर इतना गहरा था कि उन्हें थेरेपी तक लेनी पड़ी; राधिका ने कहा कि वह फिल्म खास तौर पर उनके लिए लिखी गई थी,

लेकिन एक ट्रिप के बाद जब उनका वजन 3-4 किलो बढ़ गया तो प्रोड्यूसर्स ने फोटोशूट के बाद उन्हें “बहुत मोटी” कहकर फिल्म से बाहर कर दिया, बाद में वही फिल्म हिट साबित हुई और उनकी जगह चुने गए कलाकारों का करियर शुरू हो गया; एक्ट्रेस ने माना कि यह झटका उनके लिए करियर बदलने वाला हो सकता था, लेकिन समय के साथ उन्होंने इसे “छिपा हुआ आशीर्वाद” माना, जिसने उन्हें और मजबूत बनाया; राधिका ने बताया कि वजन,

– Advertisement –

Ad image

उम्र और परफेक्शन को लेकर इंडस्ट्री का जुनून मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, उन्होंने बच्चे के जन्म के सिर्फ तीन महीने बाद बिना खुद को छिपाए दो फिल्मों की शूटिंग की और गर्व के साथ कैमरे का सामना किया; उम्र बढ़ने को लेकर दोहरे मापदंड पर सवाल उठाते हुए राधिका ने कहा कि पुरुषों को उम्र के साथ ‘अच्छी वाइन’ कहा जाता है, जबकि महिलाओं को बस बूढ़ा मान लिया जाता है, जो बेहद अन्यायपूर्ण है, और उन्होंने साफ कहा कि वह सतही सुंदरता के नियमों को नहीं मानतीं और नेचुरल खूबसूरती में हमेशा विश्वास रखेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments