कोरबा। CG NEWS: कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पत्नी से विवाद के बाद करण चौहान नामक युवक फिल्म ‘शोले’ की तर्ज पर करीब 200 फीट ऊंचे जियो मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे खड़ी पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा।
बताया गया कि करण शराब के नशे में घर पहुंचा था, जहां शराब पीने को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई, विवाद बढ़ने पर वह घर से निकलकर पास स्थित टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत व समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक नशे में था, पत्नी की फटकार से नाराज होकर टावर पर चढ़ा था, जिसे समझाकर सुरक्षित उतार लिया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।



