CG News: शराब घोटाले के पैसों से नगदी भुगतान करने के तथ्य सामने आए थे. जिसके आधार पर EOW ने करण ट्रेवल्स में दबिश दी.
EOW कार्यालय
CG News: छत्तीसगढ़ के बहुर्चचित शराब घोटाले मामले में आज ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. EOW ने पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में शराब घोटाले मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर दबिश दी है.
सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले के पैसों से नगदी भुगतान करने के तथ्य सामने आए थे. जिसके आधार पर EOW ने करण ट्रेवल्स में दबिश दी. जांच टीम को अधिकारियों, नेताओं और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की यात्राओं से जुड़े कई ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.
खबर अपडेट जारी है…



