रायगढ़। CG NEWS : जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ातराई स्थित देशी कम्पोजिट शराब दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। परसों देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 3 लाख 20 हजार रुपये नगद से भरी तिजोरी को ही उठा ले गए। चोर इतने शातिर थे कि पहचान से बचने के लिए डीवीआर मशीन सहित अन्य जरूरी सामान भी साथ ले गए, जिससे सीसीटीवी फुटेज न मिल सके।
घटना के समय शराब दुकान में सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती थी। पूछताछ में गार्ड ने बताया कि वह रात करीब 2 बजे तक जाग रहा था, इसके बाद तबीयत खराब होने के कारण दुकान परिसर के ही एक कमरे में जाकर सो गया। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।सूचना मिलने पर जूटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। यह चोरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम के साथ तिजोरी का ले जाना एक सोची-समझी और संगठित वारदात मानी जा रही है।




