भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG News : थाना सारागांव क्षेत्र में सामाजिक लोगों द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। सारागांव निवासी मुरारी लाल सूर्यवंशी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर न्याय की मांग की है।
पीड़ित का आरोप है कि पुत्र के निधन के बाद समाज के कुछ लोगों ने उस पर गांजा बेचने का झूठा आरोप लगाकर दाह संस्कार के बदले पहले 40 हजार रुपये वसूले और बाद में एक लाख 10 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की। इंकार करने पर उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट और धमकी दी जाने लगी।
आरोप है कि उसे फंसाने के लिए बार-बार थाना सारागांव में शिकायतें की गईं, हालांकि तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। पीड़ित ने थाना प्रभारी पर भी प्रताड़ना और मिलीभगत का आरोप लगाया है। हाल ही में घर में घुसकर मारपीट करने की घटना का भी जिक्र किया गया है।
पीड़ित परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।
CG Big Accident : रतनपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस, 16 यात्री घायल




