जांजगीर-चांपा। CG NEWS: जिले के अमरताल प्राइमरी स्कूल से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राचार्य द्वारा छोटे-छोटे मासूम बच्चों से स्कूल का कचरा जलवाने का काम कराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे आग के बेहद करीब खड़े होकर कचरा जला रहे हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता था, हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बच्चा आग की चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना कल की है।
इस मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या शिक्षा के मंदिर में बच्चों की सुरक्षा से इस तरह खिलवाड़ किया जाएगा। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब सभी की निगाहें शिक्षा विभाग पर टिकी हैं कि क्या जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।



