मोहन मंडल, कांकेर-पखांजूर। CG News : कोइलीबेडा (Koilibeda) विकासखंड के जयश्रीनगर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगभग 10 लाख रुपये की गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।
खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की प्राथमिक जांच पूरी हो चुकी है और इस प्रकरण में FIR दर्ज करने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ नियमों के तहत कड़ी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शासकीय राशन के वितरण में हेराफेरी और रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते यह बड़ा आर्थिक नुकसान सामने आया है। विभागीय स्तर पर आगे की जांच जारी है।
घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं में नाराज़गी है और लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Chhattisgarh : 5 स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड, हो रहा था ये गंदा काम
Raipur Accident : शराब के नशे में धुत स्कूल वाहन चालक ने ट्रक को मारी टक्कर, कई बच्चे घायल




