जशपुर। CG Crime : जशपुर जिले में शादी का झांसा देकर महिला सब-इंजीनियर से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला सब-इंजीनियर है और उसकी मुलाक़ात आरोपी से वर्ष 2024 में उसके ही गृह ग्राम में हुई थी।
दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हुई। महिला जब फिर 14 जनवरी 2024 को छुट्टी मनाने अपने घर गई, तब आरोपी ने उसे अपने किराए के घर बुलाकर शादी का झांसा देकर संबंध बनाया। पीड़िता जब भी छुट्टी मनाने अपने घर आती, आरोपी शादी का वादा करके हवस का शिकार बनाता था।
पीड़ित महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला के बार-बार एक ही बात कहने पर आरोपी ने नौकरी छोड़ने की शर्त रखी। पीड़िता ने उसकी बात मानकर नौकरी छोड़ दी, लेकिन आरोपी ने फिर भी शादी से साफ इनकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
CG Sharab Dukan Band : छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।



