Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhशादी का झांसा देकर 32 लाख की ठगी, तीन शादी कर

शादी का झांसा देकर 32 लाख की ठगी, तीन शादी कर

दुर्ग। CRIME NEWS: दुर्ग की मोहन नगर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी का धंधा चलाने वाले ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अविवाहित बताकर महिलाओं की जिंदगी और जमा-पूंजी—दोनों से खिलवाड़ करता था।

– Advertisement –

आरोपी का नाम है बीरेन्द्र कुमार सोलंकी… उम्र 54 साल। तीन शादियां पहले ही कर चुका था, लेकिन फिर भी अखबारों में झूठे विज्ञापन देकर खुद को कुंवारा बताता और नई महिलाओं को अपने जाल में फंसाता।पीड़िता को भी इसी तरह शादी का भरोसा दिलाया… और फिर धीरे-धीरे उसकी जिंदगी की कमाई को निचोड़ता चला गया।

– Advertisement –

Ad image

2021 से 2024 के बीच—Google Pay, बैंक ट्रांजेक्शन और कैश—हर तरीके से करीब 32 लाख रुपये हड़प लिए।कभी जरूरी खर्च का बहाना… कभी बीमार होने का ड्रामा… और कभी गहने गिरवी रखवाकर गोल्ड लोन तक ले लिया।पीड़िता आज भी इन लोन की किस्तें भर रही है।

इतना ही नहीं—2024 में दुर्ग आया, और मौका देखकर घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। ठिकाना बार-बार बदलता रहा ताकि पुलिस पकड़ न सके।लेकिन मोहन नगर पुलिस की टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर गुजरात के भुज से दबोच लिया।शादी, भरोसा और भावनाओं का खेल खेलने वाला यह ठग अब न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसकी इस ‘फर्जी शादी गैंग’ की शिकार और कितनी महिलाएं हो सकती हैं।

– Advertisement –

Ad image

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments