Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसीपीएमजी चौहान ने दस दिनों में ही तीन डाक संभागो का दौरा...

सीपीएमजी चौहान ने दस दिनों में ही तीन डाक संभागो का दौरा पूरा किया


सीपीएमजी चौहान ने दस दिनों में ही तीन डाक संभागो का दौरा पूरा किया


26-Nov-2025 8:32 PM

कार्यप्रणाली से पुराने प्रताड़ित अधिकारी कर्मचारी गदगद 

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अजय सिंह चौहान ने दस दिन के भीतर तीन अहम डाक संभागो का दौरा पूरा कर लिया है। दिल्ली से पदोन्नति पर आए श्री चौहान ने 17 नवंबर को पदभार लिया था। उनकी अब तक की कार्यप्रणाली से परिमंडल के वे अधिकारी कर्मचारी गदगद हैं जो अब तक सीपीएमजी के कार्यकाल में निदेशक, सहायक निदेशक और अधीक्षकों से प्रताड़ित होते रहे हैं। उनके दौरे में दिए गए निर्देशों पर मातहत शनिवार रविवार के अवकाश के दिन भी कंप्लायंस करने में जुटे हैं। श्री चौहान ने सबसे पहले दुर्ग डाक संभाग कार्यालय का निरीक्षण किया वह भी रविवार के दिन। जहां के अफसरों की कार्यप्रणाली पर जमकर बिफरे। यहां बता दें कि एक अफसर सहायक निदेशक के भी प्रभार में रहे हैं। इस नाते उनके परिमंडल कार्यालय के कामकाज और फाइलों में नोटिंग पर श्री चौहान ने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने रविवार को दुर्ग मुख्य डाकघर खुलवाकर  बचत बैंक, बचत योजनाओं के साथ स्पीड पोस्ट बिजनेस के लक्ष्य और उपलब्धियों का ब्यौरा भी लिया। 

सूत्रों ने बताया कि दुर्ग के बाद श्री चौहान ने रायपुर प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय का विजिट किया। प्रवर अधीक्षक अवकाश पर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में एक एएसपी ने सीपीजीएमजी को कार्यालय के विभिन्न सेक्शन के निरीक्षण कराने की कोशिश की। इसी दौरान परिमंडल के दूसरे नंबर के पदधारी एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी एस‌एसपी आफिस पहुंचे। जबकि उनका राजनांदगांव दौरा था । इस पर श्री चौहान की कड़ी प्रतिक्रिया देख उक्त अधिकारी वहां से निकलना बेहतर समझा।

श्री चौहान ने आज बिलासपुर संभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वे वहां के कामकाज से संतुष्ट नहीं दिखे। यहां के तदर्थ अधिकारी को भी नाराजगी झेलनी पड़ी।आने वाले दिनों में श्री चौहान  सरगुजा रायगढ़ बस्तर नांदगांव डाक संभागो का निरीक्षण करेंगे।

बिलासपुर के अफसर का कागज़ों में ट्रांसफर, ज्वाइनिंग का खेल  हुआ था 

बिलासपुर के इन अधिकारी का 30 अक्टूबर को ही  तबादला हुआ था। एक दिन के लिए केवल कागजों में हटाया गया और अपने पद पर बने रहे। कागज़ों में ट्रांसफर और ज्वाइनिंग का खेल हुआ। इनकी न‌ए पदों पर ज्वाइनिंग और पुराने पदों पर वापसी का आदेश भी जारी नहीं हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments