संविधान दिवस पर ममता बनर्जी ने कहा- लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता ख़तरे में
26-Nov-2025 11:02 AM
ममता बनर्जी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में भारतीय संविधान को ‘भारत को आपस में जोड़ने वाला’ बताया.
उन्होंने लिखा, “अब, जब डेमोक्रेसी ख़तरे में है, जब सेक्युलरिज़्म ख़तरे में है, जब फ़ेडरलिज़्म को बुलडोज़र से दबाया जा रहा है, इस मुश्किल समय में हमें अपने संविधान से मिलने वाले बहुमूल्य दिशा निर्देशों की रक्षा करनी चाहिए.”
आज देश भर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर चिट्ठी लिखी है.
इस मौके पर नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में एक समारोह आयोजित होना है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य हिस्सा लेंगे.
पश्चिम बंगाल में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है और ममता बनर्जी इसे लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर निशाना साध रही हैं.
मंगलवार को उन्होंने कोलकाता में एक रैली में कहा था, “बिहार में महागठबंधन एसआईआर के खेल को नहीं समझ सका. लेकिन यह बंगाल है, बिहार नहीं. हम पर हमला हुआ तो देश हिला देंगे. चुनाव के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगी.” (bbc.com/hindi)



