Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhसांसद मनोज तिवारी और बृजमोहन के हाथों छग

सांसद मनोज तिवारी और बृजमोहन के हाथों छग

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर के युवाओं को नई दिशा देने और उनके उज्ज्वल भविष्य गढ़ने के उद्देश्य से देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल महोत्सव ( रायपुर ) के तीन दिवसीय मेगा फाइनल एवं समापन समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद मनोज तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

छग टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा का सम्मान

– Advertisement –

इस अवसर पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही खेल जगत में राजधानी रायपुर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करने वाले खेल पदाधिकारियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं कोचों का भी सम्मान किया गया। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में खेल को नई पहचान दिलाने वाले, खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, जिन्होंने ब्रिक्स गेम्स में पुरे भारत में से चुनकर टीम इंडिया का मैनेजर बनकर छत्तीसगढ़ का नाम बढ़ाया, साथ ही हाल ही में डेविस कप में भारतीय टीम के समन्वयक के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर स्वीट्ज़रलैंड के खिलाफ 3 – 1 से भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले छग टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा का सांसद मनोज तिवारी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मोमेंटो भेंट कर और साल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

– Advertisement –

Ad image

श्री होरा ने जताया आभार 

श्री होरा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सांसद खेल महोत्सव आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारना, उन्हें सकारात्मक दिशा देना तथा एक सशक्त और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। वहीं छत्तीसगढ़ में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से यह आयोजन संभव हो पाया हैं। इस प्रकार के खेल महोत्सव खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं तथा देश और प्रदेश में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सुनिए –

मुख्य अतिथि सांसद अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल संघों, नगर निगम, जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, व्यायाम शिक्षकों, खेल अधिकारियों, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कौन कौन उपस्थित

समारोह में विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर, कबड्डी संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सभी जोन अध्यक्ष, पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

बता दे सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। आयोजन में कुश्ती, खो-खो, शतरंज सहित कुल 13 अलग-अलग खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लिए हुये है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि राजधानी रायपुर में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा मिली है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के हाथ विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।

खेल महोत्सव का समापन समारोह कल

खेल महोत्सव का समापन समारोह कल DDU ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments