Friday, December 26, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhरायपुर पुलिस का सराहनीय कार्य,

रायपुर पुलिस का सराहनीय कार्य,

रायपुर। RAIPUR NEWS : दिनांक 03.12.2025 को प्रार्थिया प्रीति लुणावत पति प्रकाश लुणावत, उम्र 60 वर्ष, निवासी स्टेशन रोड, थाना गंज, रायपुर द्वारा थाना गंज में उपस्थित होकर महिला हेल्प डेस्क में सूचना दी गई, कि दिनांक 03.12.2025 को शाम लगभग 06ः30 बजे उसकी ननंद रश्मि जैन का रेलवे स्टेशन के पास एक नग सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट (वजन लगभग 03 तोला, कीमत लगभग 5,00,000 रूपये) गिरकर गुम हो गया, जिसे काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला।

– Advertisement –

– Advertisement –

Ad image

सूचना को थाना प्रभारी गंज द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल महिला हेल्प डेस्क प्रभारी महिला प्रधान आरक्षक 1674 दुर्गा बघेल चौधरी, आरक्षक 2309 सौरभ यादव, आरक्षक 1924 अशोक राठौड़ एवं आरक्षक 2428 दिनेश वर्मा को रेलवे स्टेशन पर रवाना किया गया। उक्त कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन के पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आसपास के लोगों व आटो चालकों से पूछताछ कर ब्रेसलेट को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त ब्रेसलेट रेलवे स्टेशन के पास एक ई-रिक्शा चालक को रास्ते में मिला था, जिस पर ई-रिक्शा चालक की पतासाजी कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त ब्रेसलेट को रेलवे स्टेशन के पास रास्ते में मिलना एवं अपने पास रखना बताया गया तथा चालक द्वारा उक्त ब्रेसलेट को पुलिस टीम को वापस किया गया।

थाना गंज के उक्त कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास एवं सतत् मेहनत से त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थिया का उक्त रत्न-जड़ित सोने का ब्रेसलेट बरामद कर दिनांक 06.12.25 को प्रार्थिया प्रीति लुणावत को गुम हुये एक नग सोने का रत्न-जड़ित ब्रेसलेट सौंपा गया।

– Advertisement –

Ad image

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments