Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeSportsरायपुर में विराट-ऋतुराज ने जड़ा

रायपुर में विराट-ऋतुराज ने जड़ा

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 358 रन बनाए। इस मैच को जीतने के लिए साऊथ अफ्रीका को 359 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए ऋतुराज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) की ओपनिंग जोड़ी 60 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गई।

इसके बाद कोहली और गायकवाड़ ने पारी को संभालते हुए 156 गेंदों में 195 रनों की शानदार साझेदारी की। गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं कोहली ने लगातार दूसरा और वनडे करियर का 53वां शतक लगाते हुए 93 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 102 रन बनाए।

इसके बाद अंतिम ओवरों में कप्तान राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए। उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन ने 2 विकेट, नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 1-1 विकेट लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments