रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के धर्मनगर, पचपड़ी नाका स्थित शिव मंदिर के पीछे से एक सफेद ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरा आरोपी अभी फरार है।
पीड़ित सत्यजीत दाम उर्फ गुड्डा ने बताया कि उनका ई-रिक्शा 25 नवंबर 2025 की दोपहर करीब 3:45 बजे चोरी हो गया। ई-रिक्शा में “प्रिंस” नाम लिखा हुआ है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG04MU4794 है। वाहन मालिक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

जिस पर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर धरदबोचा है। इस ई-रिक्शा चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंची। फ़िलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।



