Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhरायपुर में अपराध नियंत्रण की नई

रायपुर में अपराध नियंत्रण की नई

रायपुर। CG NEWS: जिला रायपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा पुलिसिंग की कार्यप्रणाली में ठोस सुधार लाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे;

बैठक के दौरान रायपुर शहर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने और रायपुर ग्रामीण जिले के पुनर्गठन के बाद उपलब्ध पुलिस बल, संसाधनों और भौतिक ढांचे की विस्तृत समीक्षा की गई तथा भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए;

– Advertisement –

उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को योजनाबद्ध कार्यशैली अपनाने, पर्यवेक्षण की गुणवत्ता सुधारने और हर घटना की गंभीर समीक्षा कर अधीनस्थ अमले को समयबद्ध व प्रभावी निर्देश देने पर विशेष जोर दिया, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि थाना स्तर पर केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं बल्कि कार्य की गुणवत्ता में वास्तविक सुधार दिखाई देना चाहिए;

बैठक में हाल के दिनों में हुई चाकूबाजी की घटनाओं, अवैध हथियारों, अड्डेबाजी, गुंडा-बदमाशों, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए, वहीं एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराधों, चालानों, शिकायतों और साइबर अपराध मामलों के शीघ्र निराकरण पर भी विशेष फोकस किया गया;

– Advertisement –

Ad image

औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर पुलिस प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के लिए अलग रणनीति अपनाने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए, अंत में पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने दो टूक कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments