राम मंदिर में पीएम मोदी के ध्वजारोहण करने पर पाकिस्तान के बयान पर भारत का जवाब
27-Nov-2025 9:38 AM
अयोध्या में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर में ध्वजारोहण करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर भारत ने जवाब दिया है.
पाकिस्तान ने बयान जारी कर इसे अल्पसंख्यकों और मुस्लिम सांस्कृतिक विरासत के लिए खतरा बताया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, “हमने रिपोर्ट किए गए बयानों को देखा है. हम इसे उसी अवमानना के साथ खारिज करते हैं, जिसके वो हकदार हैं.”
उन्होंने कहा, “एक ऐसे देश के तौर पर जिसका अपने अल्पसंख्यकों के दमन, कट्टरता और व्यवस्थित बुरे बर्ताव का गहरा दागदार रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के पास दूसरे को लेक्चर देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.” (bbc.com/hindi)



