Raipur News : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के सिविल लाइन स्थित उनके बंगले में पहुंचे है। जहां उपमुख्यमंत्री भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों से सीधे वन टू वन चर्चा करेंगे।
बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों और विपक्ष की ओर से गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को सुनने और समाधान निकालने के लिए गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया है।
इससे पहले 19 और 20 दिसंबर को एडीजी स्तर पर भी भर्ती से जुड़ी शिकायतों को लेकर चर्चा की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित हुई थी, जिसमें 5,967 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी। हाल ही में इसके नतीजे घोषित किए गए हैं।
फिलहाल कुछ ही देर में गृहमंत्री विजय शर्मा सभी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। भर्ती प्रक्रिया को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।




