युवक टॉवर पर चढ़कर बार-बार चिल्लाता रहा और कूदने की धमकी देता रहा। किसी तरह थाना प्रभारी ने उसे समझाकर टावर से नीचे उतरने को कहा। तब जाकर वह सुरक्षित नीचे उतरा।
युवक शराब के नशे में था
रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा शराब पीने पर फटकार लगाए जाने के बाद नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया था। समझाइश देने के बाद वह नीचे उतरा और सुरक्षित छोड़ा गया।
CG News : काली माता मंदिर में चोरी, दान पेटी तोड़ डेढ़ से दो लाख रुपये ले उड़े चोर




