Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhप्रधान आरक्षक से मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार

प्रधान आरक्षक से मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार

CG Crime : दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेरधा में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक से नशे में धुत युवकों ने जमकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : Raipur Breaking : रायपुर में यहां मिली सिर कटी लाश, हत्या की आशंका

– Advertisement –

दरअसल, शनिवार को ग्राम खेरधा में घासीदास जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जामुल थाना से प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी सहित पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी।

इसी दौरान सतनाम भवन के पास कुछ युवक नशे की हालत में आपस में झगड़ने लगे। विवाद बढ़ता देख प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी से विवाद करते हुए एक राय होकर उन पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।

– Advertisement –

Ad image

घटना में प्रधान आरक्षक के चेहरे, आंख और हाथ में चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की शिकायत पर जामुल पुलिस ने धारा 21(1), 132, 221, 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहवाग बंजारे उर्फ भगत, भूपेंद्र, जितेश और चंदन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

CG Ration Card eKYC : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जनवरी से इन लाखों परिवारों को नहीं मिलेगा राशन 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments